संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीथमपुर के कालेश्वरनाथ मंदिर

पीथमपुर के कालेश्वरनाथ पीथमपुर के कालेश्वरनाथ मंदिर की दीवार में लगे िशलालेख के अनुसार श्री जगमाल गांगजी ठेकेदार कच्छ कुम्भारीआ ने इस मंदिर का निर्माण कार्तिक सुदि 2, संवत् 1755 (सन् 1698) को गोकुल धनजी मिस्त्री से कराया था। चांपा के पडित छविनाथ द्विवेदी ने सन् 1897 में संस्कृत में ``कलिश्वर महात्म्य स्त्रोत्रम`` लिखकर प्रकािशत कराया था।  इस ग्रंथ में उन्होंने कालेश्वरनाथ का उद्भव चैत्र कृष्ण प्रतिपदा संवत् 1940 (अर्थात सन् 1883 ई.) को होना बताया है शिव मंदिर हसदेव नदी के तट पर स्थित है जो कि कलेश्वरनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। महाशिवरात्रि एवं रंग पंचमी त्यौहार के समय 10 दिन का मेला आयोजित किया जाता है।  प्रारम्भ में यहां का मेला फाल्गुन पूर्णिमा से चैत्र पंचमी तक ही लगता था, आगे चलकर मेले का विस्तार हुआ और इंपीरियल गजेटियर के अनुसार 10 दिन तक मेला लगने लगा। इस मेले में नागा साधु इलाहाबाद, बनारस, हरिद्वार, ऋषिकेष, नासिक, उज्जैन, अमरकंटक और नेपाल आदि अनेक स्थानों से आने लगे। उनकी उपस्थिति मेले को जीवंत बना देती थी। मेले में पंचमी के दिन काल कालेश्वर महादेव के बारात की ...

pendri janjgir gst suvidha kendra

  pendri janjgir gst suvidha kendra www.gbworld.co.in The GST facilitation center is a one stop gateway that will help small and medium entrepreneurs, shopkeepers,individuals with a turnover above 20 lakhs to file their GST returns on time at very low fees levied by a tax professional in india. Facilities provided by GST Suvidha Kendra Apart from GST, you can also do some other facility like scanning documents, making digital signature, even paying electricity bill, getting PAN card, DTH and mobile recharge etc. Through this GST Suvidha Kendr, you can also facilitate people to register for GST number, accounting and book keeping, income tax audit, industry base and CA certification etc. Through this you can facilitate people to file GST returns. gst suvidha kendra pendri janjg ir E लखनऊ के मधुरिमा स्वीट्स ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, करोड़ों की GST चोरी का खुलासा

टीएलएम मेला संकुल केंद्र दर्रीघाट में सम्पन्न

चित्र
  दिनाँक 18/03/2021   संकुल स्तरीय टी. एल.एम. प्रदर्शनीय का आयोजन संकुल केंद्र दर्रीघाट में रखा गया । जिसमें संकुल के कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा निर्मित  तथा सभी प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ के शिक्षक /शिक्षिकाओं द्वारा अपने द्वारा निर्मित विभिन्न आकर्षक , ज्ञान वर्धक , एवं बच्चों को सरल व सहज ढंग से विषय वस्तु को सीखने हेतु T L M का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षक अधिकारी श्री अश्विनी कुमार भारद्वाज , संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कृष्णा मंडल , अध्यक्ष शाला विकास समिति hss दर्रीघाट श्री लखन टण्डन , पूर्व संकुल प्रभारी श्री राजकुमार मिश्रा संकुल समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री , अरुण जायसवाल रमेश ताम्रकार सर द्वारा T L M का निरीक्षण व मार्गदर्शन किया गया       इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी टीएलएम का प्रशंसा करते हुए उसका उपयोग शाला में बच्चों के अध्यापन में करने की बात कही।         अध्यक्षता कर रही प्राचार्य मंडल मेम ने कार्यक्रम को बेहतर टीएलएम के अवधारणा पर बात की।         कार्...