टीएलएम मेला संकुल केंद्र दर्रीघाट में सम्पन्न

 

दिनाँक 18/03/2021 

संकुल स्तरीय टी. एल.एम. प्रदर्शनीय का आयोजन संकुल केंद्र दर्रीघाट में रखा गया ।



जिसमें संकुल के कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा निर्मित  तथा सभी प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ के शिक्षक /शिक्षिकाओं द्वारा अपने द्वारा निर्मित विभिन्न आकर्षक , ज्ञान वर्धक , एवं बच्चों को सरल व सहज ढंग से विषय वस्तु को सीखने हेतु T L M का प्रदर्शन किया गया ।



इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षक अधिकारी श्री अश्विनी कुमार भारद्वाज , संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कृष्णा मंडल , अध्यक्ष शाला विकास समिति hss दर्रीघाट श्री लखन टण्डन , पूर्व संकुल प्रभारी श्री राजकुमार मिश्रा संकुल समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री , अरुण जायसवाल रमेश ताम्रकार सर द्वारा T L M का निरीक्षण व मार्गदर्शन किया गया

      इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी टीएलएम का प्रशंसा करते हुए उसका उपयोग शाला में बच्चों के अध्यापन में करने की बात कही।

        अध्यक्षता कर रही प्राचार्य मंडल मेम ने कार्यक्रम को बेहतर टीएलएम के अवधारणा पर बात की।

        कार्यक्रम में स्वागत भाषण संकुल समन्वयक दर्रीघाट सूरज क्षत्री व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक लिमतरा अरुण जायसवाल व कार्यक्रम का संचालन उमेश शर्मा के द्वारा किया गया।

    प्रदर्शनीय में लाये गए टीएलएम का अवलोकन हेतु निर्णायक के रूप में वरिष्ठ व्याख्याता पार्थ सारथी भट्टाचार्य , संगीता ठाकुर , लोकेश्वरी सिंह , ममता सिंह का सहयोग मिला।

      कार्यक्रम को सफल बनाने में बसंत बाजरे  , ज्योति पांडेय, विनय गुप्ता , वर्षा ताम्रकार , दुर्गा सोनी , सहित संकुल के सभी प्राथमिक , माध्यमिक शाला के शिक्षक उपस्थित रहे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीथमपुर के कालेश्वरनाथ मंदिर